राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। वर्ष के ज्यादातर महीनों में दिल्ली की वायुगुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में रहती है। देश के ज्यादातर अन्य शहरों की स्थिति दिल्ली से कुछ बेहतर है, लेकिन वहां भी स्थिति संतोषजनक नहीं है। पूर्व में हुए कई अध्यय बताते हैं यूनिवर्सिटीऑफ शिकागो के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (EPIC) द्वारा किए गए इस अध्ययन में दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। इंस्टीट्यूट में यूएस शोधकर्ता ओंनेअध्ययन में पाया कि उत्तर भारत में रह रही देश की 40 फीसद आबादी(लगभग 51 करोड़ लोग) वायु प्रदूषण की वजह सेअपनी जिंदगी केऔसत साढ़ेसात साल (7.6 वर्ष) गंवाने की दिशा में बढ़ रहे हैं। अध्ययन में दावा किया गया है कि वायु प्रदूषण की वर्तमान स्थिति भारतीयों कीऔसत प्रत्याशित आयु में पांच वर्ष की कटौती कर रही है।